बिहार में ये पांच तरह की जमीनें मानी जाती हैं सरकारी, गलती से भी न खरीदें

बिहार में ये पांच तरह की जमीनें मानी जाती हैं सरकारी, गलती से भी न खरीदें

These five types of land are considered government in Bihar, do not buy even by mistake

पटना (Patna): बिहार में जमीन खरीदते हुए बहुत ही ज्यादा सावधानियों की जरूरत होती है क्योंकि यहां ऐसे ऐसे ब्रोकर हैं जो सरकारी जमीनों को अपना बता कर बेच देते हैं जिसके चलते बाद मेंकाफी ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और खरीदने वाले व्यक्ति का पैसा भी डूब जाता है। ऐसे में आपको जरूर ध्यान देना चाहिए कि कौन से जमीन सरकारी हैं और कौन से प्राइवेट। आइये जानते हैं।

बिहार में बकाश्त जमीन, खास महल, गैर मजरुआ मालिक, गैर मजरुआ आम और केसरे हिन्द की जमीनें सरकारी जमीन माना जाता है।

इसलिए यदि आप भी इस तरह के जमीनों को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में अच्छी तरह से जरूर जांच पड़ताल कर लें।

सरकारी जमीन खरीदने पर आपको कभी भी सरकार के तरफ से इसको खाली करने का नोटिस आ सकता है और ऐसी स्थिति में यदि आपने घर बनाया है तो आपका कितना नुक्सान होगा आप खुद ही सोच सकते हैं।

न्यूज़ डेस्क




0 Response to "बिहार में ये पांच तरह की जमीनें मानी जाती हैं सरकारी, गलती से भी न खरीदें"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article