
प्रशिक्षु आईपीएस राज को दी गई विदाई
चकिया (Chakia): कहते है न कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती व अगर अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्यो का निर्वहन अपने तन मन व धन से करे तो उसे उसका सम्मान जरूर ही मिलता है ,,,जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला मोतिहारी के एक प्रशिक्षु आई पी एस के बिदाई समारोह में।
एक ओर जहां इस कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी का बिदाई समारोह आयोजित था दूसरी ओर चकिया के संभ्रांत नागरिकों के मायूस चेहरे ,,तो दूसरी तरफ उनके अधिनाष्ट पुलिस का उनके प्रति इतना सम्मान देखने लायक था ,,,।अपने कम दिनों के कार्यकाल में ही पूरे चकिया थाना को अपना चहेते बनने वाले आई पी एस अधिकारी राज ने जब अपने संबोधन के क्रम में जैसे ही ये कहा कि आप चकिया वासी मुझे काफी याद आओगे तो पूरा प्रसाल भावुक हो गया। साथ ही उन्होंने चकिया में अपने द्वारा किये गए कार्यो व वहां के नागरिकों से मिले स्नेह व सम्मान को जीवन भर नही भूलने की बात कही गयी तो पूरा वातावरण गमगीन हो गया।
मौके पर एसडीओ बृजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार,सर्किल स्पेक्टर सूर्यमणि कुमारी, चकिया वीडियो अब्दुल कयूम,चकिया असीओ राजकिशोर साह, चकिया थाना के एस आई अनंद कुमार, अनुज कुमार, संदीप कुमार, एसएस राम, धर्मेंद्र कुमार, भूपेंदर यादव, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "प्रशिक्षु आईपीएस राज को दी गई विदाई"
Post a Comment