
भारी मात्रा में शराब लदा ट्रक जप्त
मोतिहारी उत्पाद बिभाग की बड़ी कारवाही
एक ट्रक शराब को किया बरामद
संतरे की आड़ में नकली शराब की होने वाली थी डिलेवरी
लगभग 30 लाख की शराब को उत्पाद बिभाग ने किया जप्त
मोतिहारी के चकिया में जप्त हुई शराब
एक तस्कर भी हुआ गिरफ्तार
चकिया (Chakia): बिहार में सुशाशन की सरकार है व यहां शराबबंदी कानून चलता है ,,किसी को भी शराब बेचने ,पीने व रखने की सख्त मनाही है ,,लेकिन ये शराब है साहेब न तो आप किसी को शराब पीने से रोक सकते है और न बेचने से ,,जिसका जीता जागता उदारहण देखने को मिला मोतिहारी के चकिया बायपास पर जहां बेखौफ शराब तस्कर एक ट्रक शराब नारंगी की आड़ में लाता है व डील फाइनल करने की फिराक में रहता ही है कि मोतिहारी एक्साइज बिभाग की टीम सादे लिवास में ट्रक चालक से पूछती है कि इसमें क्या है तो बेखौफ चालक उन्हें बताता है कि नारंगी है और शराब है।
एक गुप्त सूचना के आधार पर मोतिहारी उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने किया शराब लदे ट्रक को अपने कब्जे में।फिर क्या था उत्पाद बिभाग की टीम ने तुरंत उसे व ट्रक को अपने अभिरक्षा में मोतिहारी लाकर जब जांच करती है तो उसमें से लगभग तीस लाख की शराब निकलती है वो भी फल यानी नारंगी की आड़ में। खास बात ये भी है कि उक्त शराब नकली है जिसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक ने भी की है। मामले में ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है व उत्पाद विभाग अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "भारी मात्रा में शराब लदा ट्रक जप्त"
Post a Comment