
केसरिया विधायक ने किया दही-चूरा भोज का आयोजन
केसरिया (Kesariya): प्रखंड क्षेत्र जदयू के कार्यालय में मकर संक्रांति को लेकर केसरिया विधायिका शालिनी मिश्रा के द्वारा दही चुरा का भोज का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्हाक ने किया।
वहीं जदयू के विधायिका शालिनी मिश्रा ने कहा कि हमारे जदयू एवं एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया, जिसे लेकर इस दही चुरा के आयोजन से मुझे बहुत खुशी हुई है। साथ मे एक प्रेम का संदेश भी क्षेत्र में गया है। इस मौके पर जदयू के नेता सुभाष सिंह, संजय तिवारी, हरेंद्र प्रसाद, भाजपा के नेता विजय जयसवाल, गुड्डी देवी, आशीष जयसवाल सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "केसरिया विधायक ने किया दही-चूरा भोज का आयोजन"
Post a Comment