
आत्मा ने किया किसान गोष्ठी 2020-21 का आयोजन, किसानों की समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा
इस अवसर पर अपने संबोधन मे डॉ रणवीर सिंह ने किसानों को मशरूम, वर्मी, मधुमखी पालन, दलहन, तेलहन सहित मसालेदार फसलों की खेती करने की सलाह दी। इसके पूर्व तकनीकी सत्र मे कृषि समन्वयक शिवांगी आनंद तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक नीतू कुमारी ने लीची की फसल मे फलों के आकार न बढ़ने पर प्लानोफिक्स(2एमएल) प्रति लीटर तथा फलों के फटने पर बोरेक्स(2एमएल) प्रति लीटर का छिड़काव कराने की सलाह दी। इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रशिक्षक पवन कुमार ने नील गाय से फसलों को बचाने के उपाय भी बताए।
गोष्ठी के दौरान परियोजना निदेशक ने किसानों को सम्मानित भी किया। जिन किसानों को सम्मानित किया गया उनमे नित्यानंद देव, राकेश देव, रविश कुमार, अमित कुमार, राजदेव प्रसाद तथा रिझन देवी शामिल है। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक रणविजय प्रताप सिंह, प्रियंका कुमारी, राजेश्वर सिंह, अनुराग देव, लखिंदर राय, प्रसुन कुमार, राजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अन्य किसान मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "आत्मा ने किया किसान गोष्ठी 2020-21 का आयोजन, किसानों की समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा"
Post a Comment