नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ० गोपाल के द्वारा दर्द संबंधित मरीजों का हुआ मुफ्त ईलाज

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ० गोपाल के द्वारा दर्द संबंधित मरीजों का हुआ मुफ्त ईलाज

Free treatment of pain related patients by Dr. Gopal in free medical camp.
मोतिहारी (Motihari): जिला मुख्यालय के मधुबन में कर्पूरी चौक स्थित माँ सेवा सदन परिसर में चंपारण समाज कल्याण मंच के सौजन्य से नि:शुल्क नस रीढ़ एवं जोड़ दर्द जाँच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पहुँचे हुए घुटना के दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ों के दर्द, रीढ़ के हड्डी के दर्द एवं नस रोग से संबंधित लगभग 75 से अधिक मरीजों का मुफ्त चेकअप एवं उचित ईलाज मोतिहारी के सुप्रसिद्ध युवा नस एवं जोड़ दर्द स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ० गोपाल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

डॉ० गोपाल ने बताया कि कैम्प में युवाओं में कमर एवं गर्दन दर्द तथा अधिक उम्र वाले लोगों में घुटना दर्द की समस्या अधिक देखी गई। इस अवसर पर समाजसेवी गोविन्द सिंह, पत्रकार बिरजु ठाकुर, रितेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में मरीज एवं उनके परिजन मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क

0 Response to "नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ० गोपाल के द्वारा दर्द संबंधित मरीजों का हुआ मुफ्त ईलाज"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article