
केसरिया के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा
केसरिया (Kesariya): केसरिया प्रखंड क्षेत्र के ढेकहा मठ के प्रांगन में किया गया सरस्वती पूजा इस पूजा समिति के कन्हैया पांडेय,बलिराम पांडेय, अग्नीश पांडेय, ने सभी बच्चों के साथ मिलकर सरस्वती माता की पूजा की।
वहीं केसरिया नगर पंचायत के गुरुकुल एजुकेशन प्वाईंट स्कूल पाठक पठी वार्ड नं 8 में निर्देशक अविनाश कुमार सिंह, राजीव कुमार, पप्पू श्रीवास्तव, दिलीप कुमार पाठक, बाबूलाल राम,स्नेहा कुमारी,रौशनी कुमारी,निमी कुमारी,रोमा कुमारी,सुरभी कुमारी, सहित प्रखंड के कई बड़े छोटे स्कूलो में माँ सरस्वती की पूजा की गई।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "केसरिया के विभिन्न विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा"
Post a Comment