लाभुक को सौंपा दो लाख का चेक

लाभुक को सौंपा दो लाख का चेक

A check of two lakhs handed over to the beneficiary.
चकिया (Chakia): भारतीय स्टेट बैंक की चकिया शाखा ने अंबेडकर चौक स्थित सीएसपी के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभुक को बुधवार दो लाख रूपए का चेक सौंपा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चकिया शाखा के प्रबंधक नवनीत कुमार ने उक्त चेक लाभुक सीमा देवी को दिया।

उन्होने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया काफी कम प्रीमियम पर अपने ग्राहकों को यह सेवा उपलब्ध कराता है। बताते चले की सीमा देवी के पति फकिरा राम की पिछले  मार्च मे ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। सीएसपी प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का उदेश्य लोगों मे बीमा के प्रति जागरूकता फैलाना है।

मौके पर बैंक के फिल्ड ऑफिसर मनीष कुमार, बैंककर्मी अल्पना कुमारी, टीम लीडर विजय कुमार, राजू कुमार,  गुलशन कुमार, विजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में बैंक के खाताधारी मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट

0 Response to "लाभुक को सौंपा दो लाख का चेक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article