राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं हुआ तो राशन आपूर्ति होगी बंद

राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं हुआ तो राशन आपूर्ति होगी बंद

If Aadhaar seeding is not done in ration card, ration supply will be stopped
चकिया (Chakia): स्थानीय प्रखंड परिसर स्थित ट्राइसेन भवन में एडीएसओ विजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में शनिवार को अनुमण्डल स्तरीय पीडीएस दुकानदारो की एक बैठक हुई। बैठक में एडीएसओ ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अधीन लंबित जन वितरण प्रणाली के लाभुक परिवार को राशन कार्ड पर अंकित सभी परिवारिक सदस्यों की आधार सीडिंग अनिवार्य है। 

If Aadhaar seeding is not done in ration card, ration supply will be stopped

उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को निर्देशित किया की अपने-अपने क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से सूचना देकर सभी लाभुकों का पॉश मशीन में आधार सिडिंग कराना सुनिश्चित करें। सिडिंग नही होने पर खाद की आपूर्ति रोक दी जाएगी। 

आगे उन्होंने बताया कि आधार सीडिंग का कार्य दो चरणों में होना है जिसमें प्रथम चरण 15 एवं 16 फरवरी तथा द्वितीय चरण 24 और 25 फरवरी को सभी जन वितरण प्रणाली  दुकानों पर होगा। साथ ही बताया कि  फरवरी व मार्च का राशन एक साथ वितरण किया जाएगा।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट

0 Response to "राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं हुआ तो राशन आपूर्ति होगी बंद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article