
टॉल-वे लिमिटेड ने लगाया नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों हुए लाभान्वित
चकिया (Chakia): कोटवा मुजफ्फरपुर टॉल-वे लिमिटेड के द्वारा परसौनी खेम टोल प्लाजा पर नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कोटवा मुजफ्फरपुर टोलवे लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड संजय राय ने अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं नेत्र चिकित्सक डॉक्टर (मेजर) ए.बी सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
शिविर के दौरान मरीजों को मौके पर ही चश्मा तथा दवाईयां आदि भी नि:शुल्क दी गई। नेत्र शिविर मे सैकड़ों की संख्या मे बस एवं ट्रक ड्राइवरों सहित आसपास के लोग लाभान्वित हुए। प्रोजेक्ट हेड संजय राय ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाना है। इसके अलावा प्लाजा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
इस समारोह में कोटवा मुजफ्फर टोलवे लिमिटेड के प्लाजा मैनेजर शशि भूषण द्विवेदी, सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव, मेंटेनेंस मैनेजर वरुण कुमार मिश्रा सहित टोल प्लाजा के सारे कर्मी उपस्थित थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "टॉल-वे लिमिटेड ने लगाया नेत्र जांच शिविर, सैकड़ों हुए लाभान्वित"
Post a Comment