
राज्य निर्देशिका को आग्रह पत्र जारी कर स्वयंसेवको के लिए आठ सूत्री मांग की
कहा है कि नेहरू युवा केंद्र संगठन के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपनी जान की परवाह न करते हुए निरंतर कार्य कर रहे हैं और आगे भी बिना रुके बिना थके प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री के नेतृत्व में ग्रामीण युवाओं को सशक्त बनाने के लिए वर्तमान के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का कार्यकाल 5 वर्षों तक किया जाए। साथही मानदेय में बढ़ोतरी की जाए।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का कार्यकाल 2 वर्ष होने के कारण अधिकांश क्षेत्र छुट जाते हैं जिससे उन क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार धरातल तक नहीं पहुंच पाता। आठ सूत्री मांगों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों" का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से कम से कम 5 वर्ष किया जाए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के आर्थिक पक्ष पर भी ध्यान दिया जाए और हमें सम्मानजनक मानदेय दिया जाए जिससे हम भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सके सहित आठ मांगे शामिल है।
आग्रह पत्र में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरु युवा केंद्र पूर्वी चंपारण श्वेता सिंह, राजन सिंह, शिवानी कुमारी, अभिमन्यु कुमार, अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, सुनीता कुमारी अनमोल कुमारी ,प्रदीप कुमार कुशवाहा,सच्चिता कुमार केसरिया, रंजन कुमार सिंह,सर्वजीत पांडेय ,जाहिद इकबाल,अफजल हुसैन,बब्लू कुमार, मिंटू कुमार सिंह, अजय सहनी शामिल है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "राज्य निर्देशिका को आग्रह पत्र जारी कर स्वयंसेवको के लिए आठ सूत्री मांग की"
Post a Comment