सेवा और समर्पण ही मारवाड़ी समाज की पहचान-अध्यक्ष

सेवा और समर्पण ही मारवाड़ी समाज की पहचान-अध्यक्ष

Service and dedication is the identity of Marwari society
चकिया (Chakia): चकिया स्थित श्री गौशाला परिसर मे बिहार प्रादेशिक मारवाडी सम्मेलन की चकिया ईकाई द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। समारोह मे बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष महेश जलान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन(मिथिलांचल) व श्यामसुंदर टिबड़ेवाल(उत्तर), क्षेत्रीय मंत्री श्रवण सर्राफ, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष दीपक मस्करा,प्रमंडलीय मंत्री प्रमोद जाजोदिया,कार्यकारिणी सदस्य  पवन बंका व राजीव केजरीवाल को पुष्प माला तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर अपने संबोधन मे नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ने मारवाड़ी समाज से ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यो मे योगदान देने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सेवा और समर्पण ही मारवाडी़ समाज की पहचान है। हमे इस परंपरा को हर हाल मे बनाए रखना है। समारोह मे समाज के युवाओं ने वरीय सदस्यों को पुष्प माला पहना सम्मानित किया। समारोह मे संगठन विस्तार तथा सम्मेलन    की भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता चकिया ईकाई के अध्यक्ष संजय मोदी ने तथा संचालन श्रवण मोदी ने किया। मौके पर चकिया ईकाई के सचिव त्रियुग नारायण चौधरी, दयाशंकर बजाज,गोपाल रूंगटा, श्यामा तोदी,प्रदीप अग्रवाल, रामचन्द्र बजाज,अरूण चौधरी, दीपक सिकारिया,मुन्ना चनानी,राजेन्द्र सेकसरिया,गोविंद तुलस्यान,लालू मोदी,जटाशंकर माखरिया,दीपक बंका,संदीप सुल्तानिया,सुशील पोद्दार, विजय लोहिया,अर्जुन माखरिया सहित बड़ी संख्या मे मारवाड़ी समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट

0 Response to "सेवा और समर्पण ही मारवाड़ी समाज की पहचान-अध्यक्ष"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article