
सेवा और समर्पण ही मारवाड़ी समाज की पहचान-अध्यक्ष
इस मौके पर अपने संबोधन मे नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ने मारवाड़ी समाज से ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्यो मे योगदान देने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सेवा और समर्पण ही मारवाडी़ समाज की पहचान है। हमे इस परंपरा को हर हाल मे बनाए रखना है। समारोह मे समाज के युवाओं ने वरीय सदस्यों को पुष्प माला पहना सम्मानित किया। समारोह मे संगठन विस्तार तथा सम्मेलन की भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चकिया ईकाई के अध्यक्ष संजय मोदी ने तथा संचालन श्रवण मोदी ने किया। मौके पर चकिया ईकाई के सचिव त्रियुग नारायण चौधरी, दयाशंकर बजाज,गोपाल रूंगटा, श्यामा तोदी,प्रदीप अग्रवाल, रामचन्द्र बजाज,अरूण चौधरी, दीपक सिकारिया,मुन्ना चनानी,राजेन्द्र सेकसरिया,गोविंद तुलस्यान,लालू मोदी,जटाशंकर माखरिया,दीपक बंका,संदीप सुल्तानिया,सुशील पोद्दार, विजय लोहिया,अर्जुन माखरिया सहित बड़ी संख्या मे मारवाड़ी समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "सेवा और समर्पण ही मारवाड़ी समाज की पहचान-अध्यक्ष"
Post a Comment