एक रात में दो घरों में चोरी होने से  चकियावासियों में भय व्याप्त

एक रात में दो घरों में चोरी होने से चकियावासियों में भय व्याप्त

Chakia residents fear due to two houses being stolen in one night
चकिया (Chakia): चकिया नगर पंचायत के रानीगंज मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर तीन मे शनिवार की रात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना को लेकर गृहस्वामी संजीत कुमार पिता स्व विरेन्द्र प्रसाद ने स्थानीय थाने मे आवेदन दिया है। जिसमे चोरों द्वारा प्रवेश द्वार का ताला तोड़ घटना को अंजाम देने की बात कही गई है। 

चोरों ने घर की सभी अलमारियों का ताला तोड़ उसमे रखे चांदी के सात सिक्के, चांदी का कमरबंद, कीमती कपड़ो सहित लगभग एक लाख की संपत्ति उड़ा ली। घटना के समय घर मे कोई नही था। बताते चले कि गृह स्वामी पटना स्थित गृह विभाग मे कार्यरत है। आसपड़ोस के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर वो यहां पहुंचे। आसपड़ोस के लोगों की माने तो पांच की संख्या मे आए चोरों ने घटना के समय अगल-बगल के सभी घरों के दरवाजे बंद कर दिए थे।

बेखौफ चोरों ने उसी मोहल्ले के निवासी आनंद कुमार पिता स्व बिनोद दूबे के घर का ताला भी तोड़ दिया। गृहस्वामी के अनुसार चोर नाक, कान के गहनों सहित नए कपड़े साथ ले गए। जिनकी अनुमानित मूल्य लगभग पच्चास हजार बताई जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट

0 Response to "एक रात में दो घरों में चोरी होने से चकियावासियों में भय व्याप्त"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article