ग्रामीण चिकित्सकों ने लिया कोरोना वैक्सीन

ग्रामीण चिकित्सकों ने लिया कोरोना वैक्सीन

Rural practitioners took corona vaccine
चिरैया (Chiraiya): प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैया में एनआईओएस से प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को कोरोना वैक्सीन दी गई।

ग्रामीण चिकित्सकों के अनुमंडल अध्यक्ष डॉ० श्याम कुमार ने टीका लेने के बाद बताया कि समाज में कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। हमलोग ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करते हैं, इसलिए हमलोग टिका लेकर लोगों को प्रेरित करने का काम करेंगे।

वहीं मीडिया प्रभारी डॉ० मो० मेराज़ ने कहा कि ढाका अनुमंडलीय अस्पताल से प्रशिक्षित लगभग 45 ग्रामीण चिकित्सकों का टीकाकरण के लिए दिसम्बर में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। उन लोगों में से कुछ का आज और कुछ का कल टिकाकरण किया जाएगा। हांलाकि यदि सरकार चाहे तो हम हर कदम पर सरकार का साथ देने को तैयार हैं। सरकार चाहे तो आनेवाले समय मे टीकाकरण के लिए हमारा प्रयोग कर सकती है।

टीका लेने वाले ग्रामीण चिकित्सकों में डॉ० श्रीनारायण प्रसाद,  डॉ० जितेंद्र सिंह, डॉ० मुक्ति नारायण यादव, डॉ० डॉ० मनोज कुमार झा, डॉ० रमेश कुमार, डॉ० धनंजय सिंह, डॉ० सोहराब अंसारी, डॉ० गुड्डू कुमार, डॉ० संतोष यादव, डॉ० दिनेश कुमार, डॉ० सुबोध कुमार, डॉ० रामबिश्वास साह, डॉ० नमन कुमार ,डॉ० नंदलाल जी इत्यादि शामिल थे।

न्यूज़ डेस्क

0 Response to "ग्रामीण चिकित्सकों ने लिया कोरोना वैक्सीन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article