
वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक, सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग
फेनहारा (Phenhara): प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में रविवार को वार्ड सचिव संघ की एक बैठक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में की गई, जिसमें सभी वार्ड सचिव ने तीन बिंदुओं पर चर्चा कर सरकार से मांग भी किया।
वार्ड सचिव संघ के अध्यक्ष श्री कुमार ने बैठक में कहा कि बस सरकार से हम लोगो की मात्र तीन मांग हैं, पहला वार्ड सचिव को स्थाई करें, दूसरा समान वेतन दिया जाए और तीसरा मांग हम लोगो का हैं सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए।
साथ ही केवल वार्ड सचिव ही अनुरक्षक रहे। अगर सरकार नहीं मानती हैं तो हम लोग उग्र तरीके से अपने मांग के समर्थन आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में आनंद तिवारी, असगर अल्ली, पंकज कुमार, मधुरेश शर्मा,अमित कुमार आदि मौजूद थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक, सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग"
Post a Comment