फ्री मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन, फ्री दवा,जांच के साथ जलपान की भी व्यवस्था

फ्री मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन, फ्री दवा,जांच के साथ जलपान की भी व्यवस्था

Free Medical Camp Organizing, Free Medicine, Test with breakfast
चिरैया (Chiraiya): प्रखंड के रा०उ०म० विद्यालय भागवतपुर भलुअहिया में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट(मधुबनी,बिहार) एवं जन साहस(मप्र) के संयुक्त तत्वाधान में आयुष्मान आधार नामक एकदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

Free Medical Camp Organizing, Free Medicine, Test with breakfast

शिविर में गर्भवती मां, जच्चा-बच्चा, कुपोषित बच्चे एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण फिजीशियन एवं गायनिक चिकित्सकों के द्वारा किया गया। साथ ही लैब टेक्नीशियन के द्वारा आवश्यक जांच की गई। किशोरी बालिकाओं को माहवारी के समय होने वाली संक्रामक बीमारियों एवं समस्याओं से संबंधित परामर्श देकर सेनेटरी पैड वितरित किए गए। 

Free Medical Camp Organizing, Free Medicine, Test with breakfast

सभी मरीजों को मुफ्त दवा एवं जलपान दिया गया। कुपोषित बच्चों का वजन कर स्क्रीनिंग की गई एवं गर्भवती महिलाओं तथा जच्चा बच्चा का आवश्यक परीक्षण महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किया गया। साथ ही उचित दवा के साथ सलाह दी गई। 

शिविर का उद्घाटन स्थानीय मुखिया मुन्ना सिंह ने फीता काट किया। शिविर में भलुअहिया यूथ क्लब के सौजन्य से कुर्सी, टेबल, टेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई।

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार और मध्य प्रदेश की संस्थाएं मिलकर यह एकदिवसीय शिविर का आयोजन कर रही हैं। इसमें मुफ्त दवाओं के साथ साथ मुफ्त जांच एवं नाश्ता भी दिया जा रहा है।

न्यूज़ डेस्क

0 Response to "फ्री मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन, फ्री दवा,जांच के साथ जलपान की भी व्यवस्था"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article